न्यू इंडिया एट 75 कैंपेन के तहत आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां : एडीसी

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
        विक्रम चंबियाल ( धर्मशाला )

06 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपल्क्ष्य में राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा आजादी का महोत्सव के अंतर्गत न्यू इंडिया एट 75 कैंपेन के माध्यम से कांगड़ा जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं और किशोरों में एचआईवी, टीबी और रक्तदान के सम्बन्ध में जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार आज मुख्य चिकित्सा,

अधिकारी कार्यालय के सभागार में न्यू इंडिया एट 75 अभियान पर जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एचआईबी की रोकथाम और उससे पीड़ित लोगों के प्रति भेद-भाव को कम करने का प्रयास और स्वैच्छिक रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। एडीसी ने बताया कि केन्द्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के तहत न्यू इंडिया 75 अभियान का आगाज किया गया है। जिसके तहत कुशल, पारदर्शी तथा उत्तरदायी शासन की,

परिकल्पना संभव हो सके। इसके अंतर्गत युवा-युवतियों के साथ संवाद स्थापित करके एचआईवी एवं एड्स से सम्बन्धित सुरक्षित व्यवहार, स्वास्थ्य खतरे, सामाजिक कलंक, भेद-भाव तथा सह-रूग्णता को खत्म करना महत्वपूर्ण है। एडीसी ने बताया कि तृतीय चरण का यह अभियान भी तीन चरणों में ही चलाया जाएगा। पहले चरण में 20 दिसम्बर तक महाविद्यालयों तथा स्कूलों में एचआइवी-एड्स थीम पर आधारित चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, रंगोली और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *