06 दिसंबर। गोवा राज्य की राजधानी पणजी में आयोजित किए जाने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरोग गांव के राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में कार्यरत प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश विज्ञान भारती वैभव एसोसिएशन नेटवर्क ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े विभिन्न मंत्रालय इस आयोजन को इस वर्ष गोवा में करवाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की परिस्थितियों के कारण इस आयोजन को हाइब्रिड मोड में करवाया जा रहा है। अधिकतर वैज्ञानिक,
टेक्नोक्रेट्स, विद्यार्थी एवं समाज सेवी संस्थान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे जबकि कुछ ही प्रतिभागियों को ऑफलाइन माध्यम से गोवा में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में हुए नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। देश के विकास के लिए आधारभूत ढांचे में किस तरह से परिवर्तन किया जाए इस पर नवाचारी विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। देश की आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए इस राष्ट्र की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है। इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों के चयनित प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।