आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
05 दिसंबर।अमन फिटनेस जिम ने क्योरटेक ग्रुप के एमडी एवं अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अमन फिटनेस टीम के मालिक अमन ने बताया कि 20 वर्ष से जब यहां जिम की शुरुआत हुई थी तबसे सुमित सिंगला इस संस्थान से जुड़े हैं व सुमित सिंगला का समय-समय पर सहयोग मिलता रहता है। अम न ने बताया कि फरवरी 2022 में यहां नेशनल लेवल की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी जिसमें नामी बॉडी बिल्डर भाग लेंगे।