आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
04 दिसंबर।डाइट बिलासपुर स्थित जुखाला में जेबीटी प्रशिक्षुओं की परिक्षाए सिर पर हैं और प्रशिक्षुओ द्वारा कक्षाओं का बहिष्कार निरंतर चला हुआ है ! जेबीटी प्रशिक्षुओ के अध्यक्ष धनंजय ठाकुर और उपाध्यक्ष साहिल शर्मा ने कहा है कि जब तक उनके हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया जाता तब तक कक्षाओं का बहिष्कार यूं ही चलता रहेगा और अपना विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा ! उन्होंने कहा कि अगर बीएड धारकों को जेबीटी में शमिल किया जाता है तो जेबीटी करने का कोई भी औचित्य नहीं रहता है इसलिए प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इस मामले पर याचिका दायर कर जेबीटी के हक में फैसला करना चाहिए और यदि सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में याचिका दायर नहीं करती है तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जेबीटी प्रशिक्षुओं का यह विरोध प्रदर्शन उग्र आंदोलन में तब्दील होगा उन्होंने कहा कि लंबे समय से जेबीटी प्रशिक्षुओं को सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है और जेबीटी के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया जा रहा है ! छठे दिन प्रदर्शन में यूनियन के साथ सभी प्रशिक्षु शामिल रहे जिनमे दीपक, सुनील, रोहित, अक्षय, तनुजा , विशाल, पुष्कर, पुलकित, पार्थ, विक्रम, रेशमा, मोनिका, प्रांजल, प्रिया, तमन्ना ,अंकिता, कल्पना, अदिति, शिवांशी ,कशिश एवं अन्य सभी प्रशिक्षु शामिल थे !