आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
04 दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर स्थित जुखाला के छात्रों ने इमानदारी की मिशल पेश की है। डाईट जुखाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे द्वितीय वर्ष के छात्रों धनंजय, कुलवीर, दीपक तथा सुनील सत्र 2019.21 को डाईट परिसर में चार हजार रु नगद मिले। इन छात्रों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यह पैसे डाईट प्राचार्य राकेश पाठक के पास जमा करवा दिए। डाईट प्रधानाचार्य ने जांच पड़ताल की जिसके बाद पता चला की यह पैसे प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु छात्र अक्षय कुमार के गुम हुए हैं। राकेश पाठक प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी ,समग्र शिक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर ने यह,
पैसे उक्त छात्र को वापस किए और कहा कि कलियुग के इस दौर में आज भी ईमानदारी जिंदा है इस बात का प्रमाण इन बच्चों ने दिया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर स्थित जुखाला का समस्त अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी वर्ग इन बच्चों की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं । प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि शिक्षा का मुख्य उदेश्य ही संस्कारों का निर्माण करना होता हैं और यदि यह कार्य हो जाए तो सभ्य समाज का निर्माण होता है अंत में इन बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर को ऐसे बच्चों पर गर्व है ।