आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा, राजगढ़
02 दिसंबर।शिक्षा खण्ड राजगढ़ के राजकीय माध्यमिक स्कूल धमून ने आपदा प्रबंधन पर बेहतरीन प्लान तैयार करके सिरमौर जिला में प्रथम स्थान हासिल करते हुए अपनी उपलब्धियों की सूची में फिर से एक नया आयाम स्थापित किया है ।गौर रहे कि इससे पहले स्वच्छता में धमून स्कूल दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुका है तथा स्कूल राजगढ़ क्षेत्र में ही नहीं अपितु पुरे सिरमौर जिला में अपने एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। मुख्याध्यापिका पायल तोमर ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय नाहन द्वारा सभी स्कूलों को अपना आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए थे और सभी स्कूलों द्वारा तैयार आपदा प्रबंधन प्लान की जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा सूक्ष्मता से जांच किए जाने पर मिडल स्कूल धमून का प्लॉन सबसे बेहतरीन पाया गया और स्कूल को जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ । उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने का उददेश्य बच्चों को प्राकृतिक आपदा से निपटने बारे जानकारी देना है ताकि स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे आपदा के दौरान अपना बचाव कर सके । उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस स्कूल को दो बार स्वच्छता में राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में नवाजा गया था । स्कूल की इस उपलब्धि पर करगानू पंचायत के लोगों ने शिक्षकों को बधाई दी है व् इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का महौल है।