आवाज़ ए हिमाचल
02 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिस से ठण्ड काफी बढ़ गई है। दारचा और काजा बर्फ से ढक गए हैं, जबकि स्पीति घाटी के अधिकतर गांवों में बर्फबारी जारी है। बर्फबारी से घाटी में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। रोहतांग समेत घाटी की कई चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम का मिजाज देखते हुए निचले इलाकों में भी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने घाटी में अलर्ट जारी कर दिया है,
जिसके चलते घाटी में पर्यटक नहीं आ सकेंगे। अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल से आगे पर्यटकों को लाहुल की ओर आने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों के वाहनों और माल वाहक वाहनों को आने की अनुमति दी जा रही है। घाटी से बाहर जाने वाले वाहनों को भी नहीं रोका जा रहा। जिला प्रशासन ने आम लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।