आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
02 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय जुखाला के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जनजागरण रैली में महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया । इस जागरूकता रैली के माध्यम से छात्रों ने लोगो को पोस्टरों के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक करते हुए नारे लगाए । यह रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई और रिडी गाँव से होते हुए स्याहुला गाँव तक गई ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य अंजूबाला शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी वायरस का संक्रमण दूषित सुइयों एवं सिरिंज के उपयोग , संक्रमित रक्त चढ़ाने , असुरक्षित यौन संबधो , अंग प्रत्यारोपण , संक्रमित क्रित्मिक गर्वधारण आदि से होता है । इस रैली का नेत्रित्व रेड रिबिन क्लब के प्रभारी प्रो सोनिया राठौर तथा एनएसएस प्रभारी डा वीना शर्मा ने किया तथा इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भाग लिया।