आवाज़ ए हिमाचल
02 दिसंबर। गत दिन द्वितीय जिला कांगड़ा जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग कमेटी 2021 की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में जिला अध्यक्ष कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें इंजीनियर ललित शर्मा जी अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश ने विशेष रूप से उपस्थित रह कर अप्रेंटिस की स्कीम के ऊपर प्रकाश डालकर इसके बारे में अवगत करवाया। इसमें जिला कांगड़ा के अप्रेंटिसशिप एडवाइजर इंजीनियर संजीव सहोत्रा, एमआर शर्मा, कुलदीप ठाकुर सहित जिला के
अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रधानाचार्यो के साथ साथ जिला कांगड़ा के सभी विभागों के विभागा अध्यक्षों ने भाग लिया। इसमें जिला कांगड़ा के सभी छह औद्योगिक इकाइयों के एसोसिएशन के प्रमुखों ने भी भाग लिया इस मीटिंग में जहां जिला अध्यक्ष ने अप्रेंटिसशिप स्कीम को धरातल पर लाने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया व अन्य विभाग अध्यक्षों को इस स्कीम को अमल में लाने में हो रही समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने के लिए निर्देश जारी किए।
विभागाध्यक्षो व औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों को अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत प्रशिक्षण के पंजीकरण से लेकर उनकी नियुक्ति तक में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए माननीय जिला अध्यक्ष महोदय जी ने जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल ट्रेनिंग का सुझाव दिया ताकि इस स्कीम को सुचारू रूप से चला कर इसका लाभ दोनों पक्षों को दिलाया जा सके और हमारी योजना सफल हो सके बैठक के अंत में मुख्यअतिथि ने अन्य सभी विभागाध्यक्षों का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की विभाग की ओर से वचनबद्धता के साथ समापन किया।