आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
01 दिसंबर। बिलासपुर प्रदेश का पहला जिला है जिसने दूसरी कोविड रोधी वैक्सीन की खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए 3 लाख 16 हजार 755 पात्र लोगों का टीकाकरण कर लिया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला बिलासपुर ने 6 सितम्बर को प्रथम कोविड रोधी वैक्सीन का 3 लाख 16 लाख 475 पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया था गौरतलब है जबकि दूसरी डोज में लक्ष्य से अधिक 280 पात्र लोगों को टीके लगाए गए हैं। जिसके तहत जिला बिलासपुर में 3 लाख 16 हजार 755 पात्र लोगों को वैक्सिीनेट कर शतप्रतिशत टीकाकरण लगाने में प्रथम स्थान हासिल किया है।
उन्होंने शतप्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए उपमण्डलाधिकारी, समस्त बीडीओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅक्टरों, बीएमओ, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला के नोडल अधिकारी जिन्हें शतप्रतिशत लक्ष्य की जिम्मेदारी दी गई थी, सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अभी तक कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए कोविड प्रोटोकोल की अनुपालना करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।