आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
01 दिसंबर। बद्दी नगर परिषद् दवारा बेसहरा, मकानहीन लोगों के लिए सहारा देने का कार्य चल रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों के लिए सामुदायिक भवन और रेहन बसेरा भवन में व्यक्तियों के रहना का इंतज़ाम किया है जो बेसहारा तथा मकान-हीन हैं। ताकि बद्दी में कोई भी व्यक्ति ठण्ड में न सो सके। ईओ अजमेर सिंह ने बताया कि इन भवनों में 15 -15 व्यक्तियों के लिए रात्रि ठहराव कि व्यवस्था की गई है। ताकि कोई भी व्यक्ति शारद ऋतु में
बद्दी कि सड़कों में ठण्ड में न रहे और उन्होंने सर में छत नगर परिषद् बद्दी दवारा दी जा रही है। इसके साथ ही नगर परिषद् बद्दी दवारा सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि कोई भी बेसहारा,गरीब, असहाय व् मकानहीन व्यक्तियों अपने क्षेत्र में देखते हैं तो उससे नगर परिषद् बद्दी दवारा बनाएं गए रात्रि ठहराव स्थलों में भेजने की अनुकम्पा करें ताकि कोई भी व्यक्ति शरद ऋतु की रात्रि मे ठण्ड में न सो सके।