आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
30 नवंबर। जो लोग नादौन विधानसभा क्षेत्र में विकास होने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उनको इस बात का ध्यान होना चाहिए कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित मिनी सचिवालय एवम जोलसप्पड़ में बनाये जा रहे मेडिकल कॉलेज जिसका काम बर्तमान समय मे प्रगति पर है सुखविंदर सिंह सुख्खू की नादौन बिस क्षेत्र में करवाये जा रहे विकास कार्यों के प्रति दूरदर्शी सोच का परिणाम है ये बात कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता सुरिंदर ठाकुर सुन्नी एवम संदीप कुमार दीप ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने लिए न केवल नादौन विधानसभा क्षेत्र मेडिकल हब बनेगा बल्कि इस कॉलेज के खुलने से क्षेत्रवासियों के लिए स्वरोजगार के साधन भी सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुख्खू की नादौन विधानसभा के प्रति विकास कार्य करवाने के लिए दूरदर्शी सोच के चलते जोलसप्पड़ में प्रगति पर चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण से आज क्षेत्र के काफी युवा वर्ग को रोजगार की प्राप्ति हुई है । सुन्नी के कहा कि नादौन में नवनिर्मित मिनी सचिवालय भी सुखविंदर सिंह सुख्खू की दूरदर्शी सोच के कारण बन पाया है क्योंकि उन्होनें नादौन विधानसभा के लोगों से प्रदेश में कॉग्रेस की सरकार के समय ये वादा किया था कि उन्हें अतिशीघ्र नादौन में मिनी सचिबालय दिया जाएगा। ताकि उन्हें अपने कार्यो के लिए इधर उधर न भटकना पड़े बे अपने सारे कार्य एक ही छत के नीचे करवा सकें। इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए सुख्खू ने कॉग्रेस की सरकार के समय ही नादौन में मिनी सचिवालय का काम शुरू कर दिया था।
सुन्नी ने कहा कि नादौन के भाजपा नेता इस बारे में लोगो को जितना चाहे गुमराह करने की कोशिश कर लें लेकिन नादौन विधानसभा के लोग इस बारे में सब जानते है । उन्होंने कहा कि सुख्खू की विकास कार्यों के प्रति इसी दूरदर्शी सोच के चलतें आज नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा हैं और यही कारण हैं कि सुखविंदर सिंह सुख्खू द्वारा नादौन विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए अपने जनसम्पर्क अभियान के चलते लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है । और यही कारण है कि नादौन विधान सभा मे उनके कार्यक्रमो न केवल कॉग्रेस बल्कि भाजपा के लोग भी उनसे संपर्क कर रहे है ।