आवाज़-ए-हिमाचल
29 नवम्बर : जम्मू के सीमावर्ती अरनिया के समीप स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने शनिवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। इसके तुरंत बाद उन्होंने ड्रोन पर गोलियां भी बरसाई लेकिन कुछ ही समय के उपरांत पाकिस्तानी ड्रोन वापिस पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया। पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को 9.10 बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के नजदीक आते देखा। इसके तुरंत बाद जवानों ने ड्रोन पर गोलियां भी बरसाई।
इस घटना के तुरंत बाद सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला दिया गया है। रविवार सुबह भी बीएसएफ के जवानों की ओर से सीमा के आसपास के क्षेत्रों में सघन्न तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर के सीमावती्र क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गत 20 नवंबर को सांबा सेक्टर में भी बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा के नजदीक उड़ते देखा था। गत 20 जून को बीएसएफ के जवानों ने हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी से हथियार लेकर आ रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था जो भारतीय सीमा में टोह ले रहा था।