आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
29 नवंबर। विधायक रीना कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू ने संयुक्त ब्यान में कहा कि कर्मचारियों के हित में लिया गए अनेकों फैंसले दर्शाते हैं कि भाजपा कर्मचारी हितैषी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक सफलता पूर्ण सम्पन्न हुई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कर्मचारियों को नया वेतनमान देने तथा अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने की घोषणा की। इसके इलावा 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान,
1 जनवरी 2022 का वेतन संशोधित वेतनमान के अनुसार, सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन और अन्य पेंशन लाभ दिए जाएंगे , संशोधित वेतनमान और संशोधित पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित में अहम घोषणाएं की है। प्रदेश सरकार के इन फैसलों से राज्य के लाखों परिवार लाभान्वित होंगे। भाजपा पच्छाद ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को इन ऐतिहासिक फैसलों पर बधाई दी है ।