आवाज़ ए हिमाचल
29 नवंबर। प्रदेश में दिसंबर महीने का आरम्भ बारिश के साथ होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान लगाया है कि पहली दिसंबर को प्रदेश के मध्यम पर्वतीय एवं निचले इलाकों में बारिश की बौछारों के अनुमान है, जबिक 2 दिसंबर को प्रदेश के मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में बारिश की बौछारों के साथ आंधी व बिजली कड़कने के आसार है। दिसंबर में बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागवानों को राहत मिलने के आसार है।
नवंबर महीने में बारिश न होने के कारण किसानों व बागवानों को परेशानियों से दो 4 होना पड़ रहा था। सूखे के कारण फसलों पर प्रभाव पड़ रहा था। राहत की बात यह रही कि इस बार प्रदेश में पाला नहीं गिरा है। ऐसे में किसानों बागवानों के इससे काफी हद तक राहत मिली है। हालांकि पिछले एक महीने से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी नहीं हुई हैं, लेकिन प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। दिन में धूप खिली रहती है तथा सुहावना बना रहता है, परन्तु रात के समय सर्दी शुरू हो जाती है।