सड़क की हालत नहीं सुधारी, तो विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे कलरुही निवासी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी,नादौन

28 नवंबर।लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते ग्राम पंचायत बड़ा के अधीन पड़ने वाली चलेटा ,धमादर, कलरुई सम्पर्क सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।हालात यह है कि इस सम्पर्क सड़क ने वर्तमान समय में नाले का रूप धारण कर लिया है। सड़क से टारिंग पूर्ण रूप से उखड़ चुकी है, जो आए दिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। यहीं नहीं दोपहिया बाहन चालक प्रति दिन इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं।सड़क पर से उखडी रोड़ी राहगीरों को भी जख्मी कर रही है । इस क्षेत्र के निवासी राजेश कुमार, रणवीर ठाकुर, पिंकू, अक्षय, रिशु, अरुण कुमार, विक्रम सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क की हालत सुधारने के लिए उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की।यहाँ तक प्रदेश सरकार के राजनेताओं के समक्ष भी अपनी समस्या को रखा,लेकिन बिडंबना यह रही कि न तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क की हालत सुधारने का प्रयास किया और न ही इस क्षेत्र के राजनेताओं ने क्षेत्रवासियों की इस समस्या को हल करने की कोई पहल की ।यहां बता दे कि इस सड़क से क्षेत्र के लगभग 10 से भी अधिक गांवों को आवागमन के लिए लाभ मिलता है, जिनकी जनसंख्या लगभग 2000 के लगभग है । इस क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को चेतावनी दी है कि अति शीघ्र इस सड़क की हालत सुधारी नहीं गई तो वे लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की होगी। वहीं क्षेत्र वासियों ने नादौन विधानसभा के राजनेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके द्वारा इस सड़क की हालत की अनदेखी की जा रही है, उसका खामियाजा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा । यही नहीं इस क्षेत्र के लगभग 10 गांवों द्वारा विधानसभा चुनावों का भी पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *