आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
27 नवंबर।नालागढ़ ब्लॉक में शनिवार को कुल 29 केंद्रों पर 4371 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी, जिसमें 18 -44 आयु वर्ग में 3689, 45-59 आयु वर्ग में 516 तथा 60 से ऊपर को 166 वैक्सीन लगी। बद्दी में मोबाइल वैन के माध्यम से 351 लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।आज तक ब्लॉक में वैक्सीन की कुल 573279 डोज लग चुकी है, जिसमे से 18 से 45 आयु वर्ग को 389413 डोज लगाई जा चुकी है। आज 345 को पहली डोज तथा 4026 लोगों को दूसरी डोज लगी। ब्लॉक में 248215 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने बताया कि 28 नवंबर को जिन 26 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा, उनमे सीएचसी नालागढ़- 1 , सीएचसी नालागढ़-2, , सीएचसी नालागढ़-3 ( चौकी वाला ट्रक यूनियन), राजपुरा, दत्तोवाल, खेड़ा-1, खेड़ा-2, रेडू, मंझोली नारसिंह, भाँगलां, ढाणा,रामपुर, मटूली, बधोखरी, भटलोग (दल छाम्ब) , सीएच बद्दी-1, भुड, ईएसआई काठा, न्यू टाउन हाल बद्दी, थाना , सराजमाजरा, कुंजाहल (झाड़माजरी), सीएच बद्दी-2 ( मोबाइल वैन), मानपुरा, भटौली कलां, शामिल हैं।
उन्होंने कहा लोगों से आग्रह किया है कि अंतिम दिन का इंतजार किये बिना स्वयं भी वैक्सीन लगवाएं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।