आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
27 नवंबर। श्री रामानुज संस्कृत महाविद्यालय पंजगाई में शनिवार से पांच दिवसीय संस्कृत कार्यशाला का शुभारम्भ हो गया । यह कार्यशाला आजादी का अमृत महोत्सव श्रृखला के अंतर्गत भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सौजन्य से करवाई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि इस कार्यशाला में सभी वर्गों के लोग भाग ले सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला में श्रीमदभगवतगीता के श्लोकों का स्वर सहित उचारण एवं वैदिक,
मंत्रो का उच्चारण सस्वर तथा संस्कृत गीतिका सिखाई जाएगी। सरस्वती वंदना एवं दैनिक बोलचाल की भाषा संस्कृत का भी अभ्यास करवाया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य रूप से आचार्य श्याम लाल शर्मा , प्रवीन कुमार , देवराज, प्रेमलाल शर्मा तथा शास्त्री गोरखु राम प्रशिक्षण देंगे । कार्यशाला के पहले दिन स्वामी त्यागेश्वर नन्द त्यागी धार वाले ने गीता के रहस्यों पर उद्भोधन किया तथा कार्यशाला के समापन पर प्रबंधक स्वामी राममोहन दास जी महाराज का उद्भोधन होगा