आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
27 नवंबर। बरमाना पंचायत में पानी की सुचारू व्यवस्था को चलाने के लिए आईपीएच विभाग ने सराहनीय कदम उठाया। दो हैंडपंप जो 2018 में गुग्गा भटेड़ व अपर खतेड ग्राम पंचायत बरमाना के पास लगाए गए थे उनमें आई पी एच विभाग ने मशीन द्वारा फ्लशिंग करवाई। बरमाना पंचायत उप प्रधान अवधेश भारद्वाज ने बताया कि इसका प्रपोजल व सर्वेक्षण आई पी एच विभाग द्वारा उन्होंने पिछले साल भी करवाया था पर वह धरातल पर नहीं आया पर अभी दो महीने पहले उन्होंने दोबारा बिलासपुर अधिशासी अभियंता आईपीएच को ज्ञापन दिया था तथा विभाग ने भी इस विषय को इस बार गंभीरता से लिया। जिसके फलस्वरूप उन्होंने टीम भेजी और आज उसका परिणाम सामने आया।
बहुत जल्द अब आईपीएच विभाग दोनों हैंडपंपों को इलेक्ट्रिकल मोटर और दो बड़े टैंक जिनकी पानी स्टोरेज की क्षमता 20000 लीटर से 40000 लीटर तक होगी उसका निर्माण गुग्गा भटेड और ऊपरली खतेड़ में करेगा तथा विभाग ने दोनों हैंडपंपों का डिजाइन व आकलन भी तैयार कर लिया था। बस मात्र हैंडपंप फ्लशिंग का कार्य शेष बचा था तथा जो समस्या यहां पर ग्राम वासियों को पानी की थी उससे निजात दिलाएगा अवधेश भारद्वाज ने बताया कि एसीसी माइनिंग के कारण ऐसे ही यहां पर भारी मात्रा में जल स्रोत सूख गए हैं तथा ग्रामीण आए दिन पानी की समस्या से परेशान है पर फिर भी एसीसी प्रबंधन सही तरीके से व पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं करवाता।
उन्होंने एसीसी सी एस आर हैड हितेंद्र कपूर को भी जैसे एसीसी कॉलोनी में पानी इलेक्ट्रिकल मोटर से प्रेशर द्वारा सप्लाई किया जाता है।उसका प्रपोजल पंचायत में मीटिंग दिया था पर एसीसी प्रबंधन ने अनसुना कर दिया। अवधेश भारद्वाज का यह भी एसीसी प्रबंधन पर आरोप है कि 40 वर्षों में आज तक एसीसी कॉलोनी में ना पानी की दिक्कत ना आधारभूत सुविधाओं की दिक्कत तो क्या ग्रामीणों ने अपनी जमीनें देकर कोई गुनाह किया है ज़िला प्रशासन को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए नहीं। बरमाना पंचायत व ग्राम वासियों ने आई पी एच बिलासपुर विभाग के सराहनीय कार्य के लिए उनका पूरे विभाग का धन्यवाद किया है