विदेशी एयरपोर्ट के डिज़ाइन को भारतीय बताना शर्मनाक- रामलाल ठाकुर

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
                           अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
27 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में बनने जा रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोयडा के जेवर एयरपोर्ट को भाजपा के नेताओं द्वारा चाइना के किसी अन्य एयरपोर्ट की तसवीरें सोशल मीडिया पर डाल कर भृमित किया जा रहा है। यह शर्मनाक ही नहीं बल्कि भाजपा नेताओं का स्तर क्या है यह अब किसी से छुपा नहीं है कि अब इतने ज्यादा ज्यादा झूठ बोलने पर आमादा हो चुके हैं । इसमें और तो और हमीरपुर के सांसद और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी शामिल है। अफसोस इस बात का है कि फोटो शेयर करने से पहले कम से कम गूगल बाबा से सम्पर्क कर लेते कि आप,

किस एयरपोर्ट की तस्वीरों के डिजाइन को अपने निजी सोशल मीडिया के आधिकारिक एकाउंट्स पर शेयर कर रहे हो। भाजपा नेताओं ने चीन के एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का डिजाइन बता दिया। मज़े की बात है कि जिन नेताओं ने चीन के एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का बताया वायरल तस्वीर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी है। जो कि सोशल मीडिया पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में एक दावा तेज़ी से वायरल हो रहा है वायरल दावे में एक पोस्टर है, जिसमें एक बड़ी-सी बिल्डिंग के ड्रोन व्यू की फोटो दिखती है। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में,

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने साथ 35000 करोड़ रुपये का निवेश भी लाने को कहा जा रहा है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्र में विकास का भी दावा किया जा रहा है। मज़े की बात है कि ‘दी लल्लनटॉप’ और एनडीटी वी ने वायरल दावे की पड़ताल की और पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल पोस्टर में दिख रही तस्वीर चीन में बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। कुल मिला कर सच्चाई यह सामने आ रही है कि केंद्र सरकार के पैसे से भी योजना क्रियान्वित की जाएगी उसको अब विदेशों में बनी ठीक उसी तरह की डिज़ाइनों से भारत वर्ष की जनता को भृमित करने का काम चल रहा है, जो कि अति निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *