आवाज़ ए हिमाचल
27 नवंबर। जिला ऊना मुख्यालय के एमसी पार्क में शनिवार सुबह भारत के विभिन्न प्रांतों से आए खो-खो के सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाकर सबको हैरान कर दिया। सब-जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे नन्हें खिलाड़ियों ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतरकर लोगों को बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का संदेश दिया। देश के अलग-अलग प्रांतों से आए नन्हें,
खिलाड़ियों की इस रैली को हरी झंडी दिखा कर प्रदेश कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खुद भी रैली में भाग लेकर लोगों को जागरूक करने में अपनी भागीदारी निभाई। शनिवार सुबह ऊना की सड़कों पर भारत की सबसे बड़ी विशेषता अनेकता में एकता की छवि देखने को मिली। हिमाचल खो-खो संघ के सानिध्य में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता से ठीक पूर्व सैकड़ों खिलाड़ियों ने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की।