आवाज़ ए हिमाचल
26 नवंबर। खुदरा बाजार में 100 रूपये तक पहुंचा टमाटर का भाव थोक बाजार में 30 रुपये प्रतिकिलो तक खिसक गया है। आवक में तेजी के कारण राजधानी की मंडियों में दाम गिरे हैं। हिमाचल प्रदेश से आने वाले देशी टमाटर की कीमतों में कमी नहीं है और मंडियों में 50 रुपये प्रतिकिलो तक बेचा गया। आढ़ती कयास लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दाम और कम हो जाएंगे, जिससे खास के साथ आम लोग भी खा सकेंगे। फिलहाल खुदरा बाजार में टमाटर की,
कीमत लगभग 70 रुपये प्रतिकिलो है, लेकिन थोक मंडियों में कीमतें आधी हो गई हैं। पिछले दिनों 50-60 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर बृहस्पतिवार को 30 रुपये तक बिका। गाजीपुर मंडी के प्रधान सुरेंद्र गोस्वामी के अनुसार आवक ज्यादा होने से टमाटर का भाव मंदा हुआ है। आने वाले दिनों में यह और गिरेगा और आम लोगों की पहुंच में होगा। आवक बढ़ने के साथ जमा-खोरों ने भी अपना हाथ बढ़ती कीमत को देखते हुए खींच लिया है।