आवाज ए हिमाचल
पंकज सोनी,ज्वालामुखी
28 नवंबर।पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत एक विवाहित महिला ने अपने घर में किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया और इलाज के दौरान महिला की गत रात टांडा में मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृत महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना के आरोप जड़े थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी तिलकराज ने की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय महिला निवासी धनोट अधवानी ने अपने घर धनोट में वीरवार को किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था।
उसके उपरांत महिला को परिजन उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लेकर आए थे।
जहाँ प्राथमिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आरपीजीएमसी टांडा रैफर किया था।टाण्डा अस्पताल में मौके पर पहुँची पुलिस को महिला ने बयान दिए थे,कि उसका पति दहेज की मांग करता था व दहेज न दिए जाने पर प्रताड़ित भी करता था।तंग आकर उसने ऐसा भयानक कदम उठा लिया।
गत रात आरपीजीएमसी टाण्डा में महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।