आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
25 नवंबर। भारतीय क्षत्रिय घृत बहाती चांग महासभा नादौन के अध्यक्ष शैंकी ठुकराल , उपाध्यक्ष अजय चौधरी, कमल चौधरी ( जनरल सेक्रेटरी ), विनीत चौधरी मंडल अध्यक्ष) के सभी सदस्यों ने प्रदेश सरकार से यह निवेदन किया है कि नादौन के नवनिर्मित मिनी सचिवालय में स्वर्गीय श्री नारायण चंद पराशर जी की प्रतिमा लगाई जाए । महासभा के सभी पदाधिकारियों ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि स्व: नारायण चंद पराशर ने अपने कार्यकाल नादौन विधानसभा का अथक विकास करवाया है। जिला हमीरपुर को एजुकेशन हब बनाने में उनका प्रयास हमेशा स्मरणीय रहेगा।
यही नहीं उन्होंने हिमाचली संस्कृति पहाड़ी भाषा को उभारने का जो प्रयास किया था। वह भी काबिले तारीफ था । स्व: पराशर की विकास के मामले में सोच हमेशा दूरदर्शी रही है। अतः सभा ने मांग की है कि उनके इन कार्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार को स्व: नारायण चंद पराशर की प्रतिमा को अवश्य नवनिर्मित मिनी सचिवालय नादौन में लगाना चाहिए। ताकि नादौन विधानसभा का हर एक व्यक्ति उनकी प्रतिमा का देख कर नादौन विधानसभा क्षेत्र में जो उन्होंने अथक विकास कार्य करवाए हैं उन्हें याद कर सके।