आवाज़ ए हिमाचल
25 नवंबर। कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच देश में गुरूवार को 9000 के लगभग नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक रही है। देश में बुधवार को मध्य रात्रि तक कोरोना संक्रमण के 9119 नए मामले दर्ज किए गए।इस दौरान 90 लाख 27 हजार 638 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए ।
आंकड़ों के अनुसार देश में बीते दिन 10264 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामले 1541 घटकर 109940 रह गए हैं। इसी अवधि में 396 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.32 फीसदी तथा रिकवरी दर 98.33 फीसदी व मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।