आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 नवंबर।बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेडी गई मुहीम में मंगलवार को एक और सफलता हाथ लगी है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एस आर रना ने बताया कि बरमाणा थाना की एक टीम ने प्रभाकर राम के नेतृत्व में गश्त पर थी।जब यह टीम गश्त करती हुई बैरी चौक पर पहुंची तो टीम को सुचना मिली की बैरी में फ़ास्ट फ़ूड की दूकान पर चिट्टा बेचा जाता है।इस सुचना के आधार पर इस टीम ने बैरी में कृष्णा फ़ूड पॉइंट की दुकान पर छापेमारी की तथा पूरी दुकान की तलाशी लेने के बाद इस टीम को दुकान के पीछे वाले कमरे जहाँ पर रसोई बना राखी थी, वहां पर प्याज की बोरी के पास एक लिफाफा मिला जब इस टीम ने इस लिफाफे को खोल कर देखा तो उसमे चिट्टा था।जब इस टीम ने इस चिट्टे का बजन किया तो यह 4.78 ग्राम निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की शिनाख्त सुशील कुमार पुत्र इंद्र सिंह आयु 30 वर्ष गाँव नालग डा बरमाना के रूप में हुई है।आरोपी के खिलाफ पहले भी बरमाना थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करेगी जहा से उसका पुलिस रिमांड प्राप्त करके नशे के स्त्रोत का पता लगाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि नशाखोरो को पकड़ने में पुलिस की मदद करे।अपने अपने क्षेत्र के नशा विक्रेताओ की जानकारी पुलिस को दे ।जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा।