आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 नवंबर।उप निदेशक उच्च शिक्षा राज कुमान ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, अहमदाबाद द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानके योजना के तहत बिलासपुर की ‘जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2020-21’ ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हो गई। जिला नोडल अधिकारी (इंस्पायर) नरवीर सिंह चंदेल ने बताया कि आॅनलाइन हुई इस ‘जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता -2019 में जिला के 83 विद्यार्थियों ने मानक कम्पिटीशन एप के माध्यम से अपने इनोवेटिव व मोडल्स अपलोड कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के कुल 11 छात्र विजेता रहे जिसमें रावमापा ऋषिकेश से हितांशु सैनी, रावमापा झण्डूता से भूमिका ठाकुर, रावमापा स्वारघाट से नम्रता, रावमापा (कन्या) पंजगाई से हर्षिता, शुभम धीमान और कनिका ठाकुर, रावमापा जामली से अम्बिका धीमान तथा पीस काॅटेज पब्लिक स्कूल मोहरा से प्रगति ढटवालिआ शामिल है। इन सभी विद्यार्थियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी है प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी पाठशालाओं के मुखियाओं से आग्रह किया कि विद्यार्थियों को अवगत करवाएं व प्रतियोगता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में छा़त्रों को अलग से सूचित किया जाएगा।