आवाज़ ए हिमाचल
कविता शांति गौतम ( बीबीएन )
23 नवंबर। नालागढ़ ब्लॉक मे सोमवार को कुल 28 केंद्रों पर 5485 लोगों को वैक्सीन लगी। जिसमें 18 -44 आयु वर्ग में 4615 , 45-59 आयु वर्ग मे 640 तथा 60 से ऊपर को 230 वैक्सीन लगी। सबसे अधिक 667 वैक्सीन न्यू टाउन बद्दी मे लगाई गई । इसे मिलाकर आज तक ब्लॉक में वेक्सीन की कुल 545598 डोज लग चुकी है जिसमें से 18 से 45 आयु वर्ग को 365953 डोज लगाई जा चुकी है। आज 307 को पहली डोज तथा 5178 लोगों को दूसरी डोज लगी। ब्लॉक में 222401 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने बताया कि,
नालागढ़ चिकित्सा खंड मे 23 तारीख को जिन 25 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। उन में नालागढ़ अस्पताल में स्थित दो केंद्रों के अलावा खेड़ा-1 , कनगंवाल, नारसिंह, राजपुरा, मंझोली, ढांग, रेडू, दभोटा, दत्तोवाल, बगलेहड़, कोटला, गडोन, भियुनखरी, लोहारघाट, सिविल अस्पताल बद्दी-1 , ईएसआई काठा, न्यू टाउन हॉल बद्दी, गुल्लरवाला, मखनुमाजरा, सराजमाजरा, कुंजाहल (झाड़माजरी)थाना और बद्दी अस्पताल-2 मोबाइल वैन में वेक्सीनेशन होगी। उन्होंने कहा लोगों से आग्रह किया है कि अंतिम दिन का इंतजार किये बिना स्वयं भी वेक्सीन लगवाएं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।