आवाज़ ए हिमाचल
कविता शांति गौतम ( बीबीएन )
23 नवंबर। 60 वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आयोजन बद्दी विश्व विद्यालय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रांगण से शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बद्दी विश्वविद्यालय के सिपेट के निर्देशक डॉ अलोक शर्मा और वीसी डॉ जे के शर्मा ने शिरकत की। इनके अलावा सिपेट के सीनियर एक्सक्यूटिव राहुल विशेष अथिति के रूप मे मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलित करके की गई। इस दौरान,
विश्वविद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इस कार्यकम को और रोचक बनाने के लिए सांस्कृत कायर्क्रमों के साथ खेलकूद का आयोजन किया गया था। जिसमे नाटी, भागड़ा और बैडमिंटन, क्रिकेट और 100 मीटर की रेस शामिल है। जिसे आएहुए मुख्यातिथि ने काफी सराहना की। इस अवसर पर डीन डॉ. टी. आर. भारद्वाज, डॉ. राविनेश शर्मा और प्रोफेसर नितिन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।