क्षेत्रवासियों की मांग पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

             बबलू गोस्वामी, नादौन

22 नवंबर। नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौडू जो वर्तमान समय में क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान करने के नाम पर पूर्ण रूप से सफेद हाथी सावित हो रहा है। उसे अतिशीघ्र न केवल चिकित्सा विशेषज्ञ मिलेंगे बल्कि इस केंद्र की बंद पड़ी एक्सरे लैब को भी चालू किया जाएगा । इस कार्यवाही को अतिशीघ्र सकारात्मक रूप देने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को क्षेत्रवासियों की मांग पर कार्यवाही करते हुए पत्र लिखा है और अतिशीघ्र इस कार्यवाही को अमल में लाने का आग्रह किया है। क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष धीमान ने आज पत्रकारों को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा,

उन्हें भेजे पत्र को दिखाते हुए कहा गत 2 महीने पहले उन्होंने क्षेत्र की लगभग 9 पंचायतों के महिला मंडलों एवम युवक मंडलो की मांग पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पीएचसी चौडू की स्वास्थ्य सबंधी समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए कहा था कि पीएचसी चौडू जब से खुला है लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में आज दिन तक पूर्ण रूप से सफेद हाथी सावित हुआ है। इसका मुख्य कारण इस स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विशेषज्ञ के रिक्त पड़े हुए पद हैं। इन रिक्त पड़े पदों को भरने की कई बार उन्होंने मांग की क्षेत्र के राजनेताओं से भी इस समस्या को हल करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सबंधी उपचार के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।

लेकिन विडंबना ये रही की किसी भी राजनेता ने उनकी समस्या को हल करने की तबज्जो नहीं दी। जिससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष है सुभाष धीमान ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए आग्रह किया है कि जिस तरह उन्होंने क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें सौंपे गए शिकायत पत्र पर कार्यवाही की है। उससे क्षेत्रवासियों में काफी खुशी व्याप्त है लोगों ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल से अतिशीघ्र पीएचसी चौडू में रिक्त पड़े स्वास्थ्य चिकित्सकों के पदों को भरने का आग्रह किया है ताकि क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर उधर न भटकना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *