आवाज़ ए हिमाचल
22 नवंबर। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। इसी बीच पिछले 24 घंटों में करीब साढ़े 8 हजार नए मामले सामने आए हैं। जिसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 12 हजार से अधिक रही। इस बीच देश में गत दिन 32 लाख 99 हजार 337 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8488 नए मामले सामने आए हैं।
इसी दौरान 12,510 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी अवधि में 249 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.34 फीसदी, रिकवरी दर 98.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल देश में अभी भी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 449 घटकर 13454 रह गये हैं।