आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़ (सिरमौर)
20 नवंबर।सिरमौर कृषक उत्पादन प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा सराहां में आयोजित दो दिवसीय कृषि जागरूकता शिविर का समापन एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया।इस मौके पर एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने शिविर में पहुंचे किसानों को प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना व कृषि व बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज समय प्राकृतिक खेती का आ गया है क्योंकि चाहे किसी भी बाजार में जाएं यदि ऑर्गेनिक खेती से तैयार किया गया फसल बिकने आती है तो उसे हर ग्राहक लेना चाहता है। इस अवसर पर नेटवर्क सोशल रिस्पांसिबिलिटी नेटवर्क के डायरेक्टर संतोष गुप्ता ने कहा कि की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व बागवनों के हितों के लिए विभिन्न प्रकार की जन प्रिय नीतियां बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान जिला सिरमौर में बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा टमाटर, शिमला मिर्च,मटर गोभी,अदरक, गेहूं की धान इत्यादि फसलें बड़े पैमाने पर तैयार की जाती है इन फसलों को यदि प्राकृतिक खेती के रूप में किया जाए तो जहां किसान अपनी आय बढ़ाएगा वहीं बाजार में भी किसानों को ऊंचे दामों पर अपनी फसलें बेचने का मौका मिलेगा।इस मौके पर कृषि विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ प्यारे लाल, एस एम एस पच्छाद डॉ वीरेंद्र अत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए चलाई जा रही कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया।इस अवसर पर भूपेंद्र भंडारी, तारा दत्त शर्मा, धर्म सिंह ठाकुर, सुरती चौहान,कर्म सिंह ठाकुर, इंद्र दत्त शर्मा व नरेश शर्मा समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।।