आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
20 नवंबर। जिला बिलासपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। तीन महीने पहले एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। लेकिन बिना दूसरी डोज लगाए ही स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का प्रमाणपत्र जारी कर दिया। तलाई के वार्ड नंबर 5 की एक बुजुर्ग महिला बंतो देवी की मौत हार्ट अटैक से तीन महीनों पहले हो गई थी। उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 13 अगस्त को लगाई गई थी। गत दिन मृतक महिला
के बेटे के मोबाइल पर मैसेज आया, कि उनकी मां को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। जब कोविन एप पर चेक किया तो पता चला वैक्सीन का प्रमाण पत्र भी जनरेट हो गया है। उन्हें 19 नवंबर 2021 को सीएचसी तलाई में दूसरी डोज लगी है। सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दड़ोच का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।