आवाज़ ए हिमाचल
19 नवंबर। दिल्ली में खराब हवा के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस खराब स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण से राहत हेतु सैलानी कुल्लू-मनाली की ओर आ रहे हैं। इससे निजात पाने के लिए सैलानी हिमाचल की शांत वादियों में सुकून के पल बिताने आ रहे हैं। रोहतांग दर्रा के साथ सोलंगनाला, अटल टनल, सिस्सू, मणिकर्ण और बंजार घाटी सैलानियों से हरी-भरी हो गई है।
मनाली समेत कुल्लू, मणिकर्ण, तीर्थन और जीभी घाटियों में प्रतिदिन 800 वाहनों की संख्या दर्ज की गई है। अकेले मनाली ग्रीन टैक्स में ही प्रतिदिन 5 से 600 वाहन पहुंच रहे हैं। जिला कुल्लू के होटलों की ऑक्यूपेंसी भी 60 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। इससे होटल कारोबारी भी खुश नजर आए हैं। मनाली का ऐतिहासिक माल रोड भी पर्यटकों से भर गया है।