आवाज़ ए हिमाचल
कविता एस गौतम बीबीएन
18 नवंबर। बाल दिवस एवं लोक पर्व ईगास के शुभ अवसर पर भारतीय साहित्य संगम (भारत) एवं अखिल भारतीय स्वतन्त्र लेखक मंच उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वधान में गूगल मीट पर ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “शब्दों का कारवां – ११८वीं श्रृंखला का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में अपने उत्कृष्ट काव्यपाठ के लिए मंडी निवासी डॉ० हेमराज को “भारतेंदु हरिश्चंद्र अलंकरण” से सम्मानित किया गया। डॉ० हेमराज वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में एसोसिएट प्रोफेसर (भूगोल) के पद पर कार्यरत हैं। डॉ हेम राज ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० अनिल शर्मा (सम्पादक – अभिव्यक्ति) धामपुर (उ० प्र०) ने की। कार्यक्रम संयोजक डॉ० धीरेंद्र रांगड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय साहित्य संगम तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ० बालकृष्ण
पाण्डेय प्रयागराज, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वतन्त्र लेखक मंच उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम संचालन आचार्य मनुश्री ने किया। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से आमन्त्रित कवियों में श्रद्धेय बाबा कल्पनेश ( हरिद्वार), डॉ० हेमराज (मंडी) हिमाचल प्रदेश, डॉ० उमेश पटेल गोरखपुर, डॉ० बालकृष्ण पाण्डेय (प्रयागराज) प्रो० शरद नारायण खरे(मंडला) म० प्र०, अरुणा वशिष्ठ (हरिद्वार), शम्भूप्रसाद भट्ट ( श्रीनगर गढ़वाल), राजेश डोभाल (देहरादून), सुप्रसन्ना झा (जोधपुर), डॉ० सत्यानंद बडोनी, देहरादून, शिवकुमार चंदन, रामपुर (उ. प्र.) किरन नैथानी( श्रीनगर), डॉ० अविनाशी हमीरपुर (उ.प्र.) कृपाल शीला, अल्मोड़ा(उत्तराखंड), सुखदेव पांडेय, हरदोई, मनोज गुप्ता (ऋषिकेश) उत्तराखंड ने काव्यपाठ किया।