आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
18 नवंबर। चंडीगढ़- पूर्व सांसद सत्य पाल जैन तथा पूर्व महापौर श्वेश मोदगिल ने सैक्टर 47 सी, में ‘अय्यप्पा मंदिर’के प्रांगण में ‘श्री अय्यप्पा सदानम’ एक रिहायशी बिल्डिंग का उद्धघाटन किया। लगभग सवा करोड़ की लागत से बने इस भवन में एक एसी हॉल तथा 10 एसी कमरे हैं। यह निवास अय्यप्पा मंदिर के प्रांगण में ही बनाया गया है। इस अवसर पर बोलते हुये पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने कहा कि यहां रहने वाले केरल प्रांत के लोगों ने चण्डीगढ़ के विकास में बहुत योगदान किया है। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने अपने,
परिश्रम और योग्यता से चण्डीगढ़ में महत्वपूर्ण स्थान और पद प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आकर केरल की संस्कृति की अदभुत झलक देखने को मिलती है। पूर्व महापौर देवेश मोदगिल ने ‘अय्यप्पा मंदिर’की प्रबंध समिति को विष्वास दिलाया कि वे इस प्रबंध समिति को भविष्य में भी पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देते रहेंगे। मंदिर सैक्टर 47 सी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पी. बी. सुधाकरण तथा उनकी कार्यसमिति के सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।