बध्यात में वित्तिय एवं डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

              अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

18 नवंबर। बिलासपुर नगर के साथ सटी बामटा पंचायत के बध्यात गांव में बुधवार को नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक बिलासपुर शाखा ने वित्तिय एवं डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का प्रसंग भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव-जन संपर्क रखा गया। प्रबंधक नवीना शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबंधक नवीना शर्मा ने कहा कि बैंक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सहकारिता एक परस्पर मेल है जिससे हम एक दूसरे का सहयोग कर आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि संस्था या व्यक्ति विशेष की सफलता के लिए ऋण एक महत्वपूर्ण सुविधा है। उन्होंने ऋण सुविधा के बारे में कहा कि ऋण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बैंक की ओर से एक सुविधा है।

जबकि कई लोग इसे अपना अधिकार समझते हैं तथा ऋण लौटाने के मामले में आनाकानी करते हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ बैंक कानूनी कार्यवाही भी करता है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान युग डिजीटल युग है तथा इसमें जिस प्रकार से बैंकिग आसान हुई है, वहीं फ्राॅड के मामले भी इसी प्रकार तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे बचना चाहिए। प्रबंधक नवीना शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि भूलकर भी किसी से अपनी पिन नंबर या ओटीपी नंबर सांझा न करें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एटीएम, गूगल-पे, भीम ऐप, फोन-पे, हिम पैसा आदि भिन्न-भिन्न डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतें।

नवीना शर्मा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया तथा जानकारी दी। उपस्थित मातृ शक्ति से बच्चों पर कड़ी नजर रखने व मोबाइल फोन पर अनाधिकृत ऐप्स जिनमें बिना ब्याज के ऋण देने का प्रलोभन दिया जाता है से बचने की जानकारी भी दी। उन्होंने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व बैंक द्वारा भिन्न.भिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार, होशियारी, समझदारी व जिम्मेदारी से बैंकों से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी व आशा वर्कर नवीना, देवेंद्र सिंह, रामप्यारी, आसमा, शीतल आदि के साथ करीब चालीस लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *