आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
18 नवंबर। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि अलाइंस स्टाफिंग द्वारा एम.टी. ऑटोक्राफ्ट बद्दी एवं परवाणू के लिए प्रोडक्शन असोशिएट एवं ऑपरेटर के 100 पदों के लिए 22 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई होल्डर्स एवं डिप्लोमा पास होनी चाहिए जिसमें आईटीआई होल्डर्स को 9000-11000 रुपये एवं डिप्लोमा होल्डर्स को 10000-12000 रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त ओवरटाइम एक्स्ट्रा,
बोनस, प्रोडक्शन अलाउंस तथा सब्सिडाइस्ड कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियार्थी की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उनके पास आईटीआई इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, वेल्डर, ऑटोमोबाइल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी अभियार्थी दस्तावेजों सहित 22 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी पहुँच कर भाग ले सकते है। उन्होंने सभी उम्मीदवारो से अनुरोध किया कि वे सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करें एवं सही तरीके से मास्क पहन के आए।