आवाज़ ए हिमाचल
17 नवंबर। प्रदेश के सभी स्कूलों में 10 वीं और जमा दो की पहली टर्म की नियमित परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होने जा रही हैं। वहीं नौवीं और जमा एक की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं भी इसके साथ ही शुरू हो रही हैं। इन कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने प्रदेश भर में 2113 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
नौवीं से जमा दो तक करीब तीन लाख 85 हजार छात्र परीक्षा देने वाले हैं। कोविड-19 के बाद पहली बार बड़े स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इतनी संख्या में विद्यार्थी परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं। इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी विशेष तैयारियां की हैं और खासकर कोविड को लेकर सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रभारियों को अपने स्कूलों के कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों का रिकॉर्ड तैयार करना होगा। ऐसे विद्यार्थी जो कोविड के कारण इन परीक्षाओं में नहीं बैठ सकते, उनकी सूची कोविड-19 की रिपोर्ट के साथ स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेजनी होगी। इसके बाद बोर्ड की ओर से उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा अवसर प्रदान किया जाएगा।