आवाज़ ए हिमाचल
16 नवंबर।चंबा ज़िला की ग्राम पंचायत मंजीर में आज ग्राम सभा हुई। लोगों ने इसमे बढ़-चढ़कर भाग लिया।पंचायत के लोगों ने अपने मुद्दे ग्राम सभा में रखे।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने भी ग्राम सभा में भाग लिया और सभी लोगों के बीच में नशे के ऊपर चर्चा की तथा लोगों को जागरूक किया,जिसमें सभी लोगों ने नशा मुक्त पंचायत के लिए समर्थन किया। महिलाओं को पहले नशे के दुष्प्रभाव बताये और जागरूक किया गया और बताया गया की जो हमारा युवा है वह नशे में दिन प्रति दिन ग्रसित होता जा रहा है। नशा माफिया जो हमारे बच्चों के भविष्य को खत्म कर रहे हैं। नशे की चपेट से आने से हमारा युवा मानसिक तौर पर भी कमजोर होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी मौजूदा सरकार पर आरोप लगाती है की इस सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए कोई भी सख्त कदम नही उठा पाई है। सरकार इसलिए भी लगाम नहीं लगाती कि आज का युवा नशे में रहे और सरकार से नौकरी ना मांगे।आम आदमी पार्टी चम्बा जिला को अस्वस्थ कराती है कि जैसे ही हमारी सरकार सत्ता मैं आती हामारी सरकार नशे के सौदागरों को और उनके साथ मिलीभगत करने वालों को कतई नहीं बख्शेगी।