बिलासपुर के सभी विद्यालयों में आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  

          अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

 16 नवंबर। किसी भी तरह की आपदा को रोकने के लिए जिला बिलासपुर के विद्यालयों में विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण किया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्ष्ण संस्थान बिलासपुर में कार्यरत आपदा प्रबंधन समन्वयक डा लक्ष्मीकान्त ने बताया कि प्राथमिक , माध्यमिक , उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओ के मध्य जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डीडीएमए बिलासपुर से रितेश कुमार तथा सुनील कुमार , हिमाचल होमगार्ड बिलासपुर से हवलदार प्रशिक्षक सुरेन्द्र चंदेल , प्लाटून कमांडर चमन लाल , अग्नि शमक विभाग बिलासपुर से सब फायर अधिकारी दीवान चंद ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई । इस आपदा प्रबंधन मूल्यांकन समिति ने सभी योजना का गहनता से अध्यन किया तथा उत्कृष्ट आपदा प्रबंधन योजना बनाने वाले विद्यालयों का चयन किया।

जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डा- राकेश पाठक ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर खंड सदर से केंद्र पाठशाला थौडू संदौली प्रथम , केंद्र पाठशाला कोटला द्वितीय तथा झंडूता केंद्र पाठशाला बरोहा तृतीय स्थान पर रही । वहीं माध्यमिक स्तर पर झंडूता खंड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला नन्द नगराओ ने प्रथम , सदर खंड से माध्यमिक पाठशाला जंगल झलेड़ा द्वितीय , तथा झंडूता खंड से माध्यमिक पाठशाला गुजरेडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उच्च विद्यालाओ की प्रतियोगिताओ में झंडूता खंड से उच्च विद्यालय बरोहा ने प्रथम , स्वारघाट खंड से उच्च विद्यालय डोला ने द्वितीय तथा सदर खंड से उच्च विद्यालय टेपरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की स्पर्धा में खंड घुमारवीं 2 से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला म्ल्यावर ने प्रथम सदर खंड से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाघस ने द्वितीय तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपूरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस प्रतियोगिता का सफल सञ्चालन करने के लिए उपसमितियों का गठन किया गया था जिसमे प्रवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा प्रवक्ता राकेश ठाकुर तथा सतीश कुमार ने विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस आपदा प्रबंधन योजना का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपदा के जोखिम , उसकी गंभीरता और संभावित परिणामों के खतरों को कम करना है । कोविड 19 आपदा के समय विद्यालय स्तर पर प्रबंधन योजनाओ के निर्माण से छात्रों तथा उनके माध्यम से समाज को आपदा के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी । आपदा प्रबंधन समन्यवक डा लक्ष्मीकान्त ने बताया कि सभी स्तर पर प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाली आपदा प्रबंधन योजनाओ को जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा तथा इनका चयन प्रदेश स्तर पर राज्य शिक्षा अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *