आवाज़ ए हिमाचल
13 नवंबर । पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 11 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 555 नई मौतें दर्ज की गईं। बुधवार से गुरुवार के बीच देश में कुल 340 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा करीब 50 फीसदी बढ़कर 501 पर आ गया था। मृतकों की संख्या अब 4 लाख 63 हजार से ज्यादा है। इस बीच भारत के लिए दो राहत भरी खबरें भी हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार के पार रही। रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पर बना है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 42 हजार 530 डोज दी गईं। इसी के साथ भारत में अब तक कुल 111 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टीके के डोज लगाए जा चुके हैं।