आवाज़-ए-हिमाचल
28 नवम्बर : प्रदेश की जयराम सरकार कोरोना काल के दौरान और अपने लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल में हर मोर्चे पर बिफल साबित हुई है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्त जितेंद्र शर्मा ने कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार के अधिकतर निर्णय गलत साबित हुए जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक नही लग पाई जिसकी बजह से आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है और कई लोगों की असमय मृत्यु भी हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है और दूसरा कर्ज लेने को तैयार बैठा है।उन्होंने कहा कि चुनावों में जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया और अब जनता का भरोसा सरकार से पूरी तरह से उठ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही निर्णय पर बरकरार नहीं रह पा रही है जो भी निर्णय लिया होता है उसे तीन दिन में बदल लिया जाता है जिस कारण जानता परेशान हो रही है। उन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अब तो प्रदेश की जनता के हित में सक्षम फैसले लेने का कष्ट करें।