आवाज़ ए हिमाचल
11 नवम्बर। जिला परिषद सोलन की वीरवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई बड़े अधिकारी गैरहाज़िर रहे । जिसपर गैर मौजूद रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि जिला परिषद के माध्यम से कई विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जानी थी, लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों उपस्थित न होने से कार्यों को करवाने में कठिनाई उत्पन्न होगी।
सदस्यों के इस विरोध के चलते बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर व अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल के अनुसार बैठक में न आने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी होंगे। इस अवसर पर सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि जिला के सभी कार्य मंत्री व विधायकों की सहमति से ही होने हैं तो जिला परिषद व इसके सदस्यों का क्या औचित्य है।