चमुंडा युवा क्लब मोरछ ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले 40 लोगों को सम्मानित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरियाल,बोह
11 नवंबर।ज़िला युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला के सौजन्य से चमुंडा युवा क्लब मोरछ द्वारा आयोजित किए जा रहे खंड स्तरीय युवा उत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले 40 लोगों को सम्मानित किया गया है।
करेरी झील में बर्फ में फंसे पर्यटकों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए राहुल,रवि समव्याल,रवि कुमार,सुशील,आदर्श,विशाल,रमन,अमनजीत, शुभकरण,सुदर्शन,रवि,हंस राज,सुशील सन्नी,तरसेम को समाजसेवा एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बोह की चकवन धार ख़बरू की पहाड़ी में बर्फ में फंसी 340 भेड़-बकरियां को भेड़पालक के साथ रेस्क्यू करने के लिए रंगीला,बिट्टू ,सुरजीत सिंह,मदन को समान्नित किया।
लॉक डाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी में तैनात रुलहेड निवासी मेघ राज, सोनू जरियाल, पिंकी, पुष्पा को कोरोना वारियर एप्रीसिएशन अवार्ड सर्टिफिकेट देकर समान्नित किया। साहित्यकार क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने बाले प्रताप जरियाल को बेस्ट साहित्यकार अवार्ड देकर समान्नित किया। भरमौर निवासी लवली शर्मा को कला के क्षेत्र में बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड देकर समान्नित किया गया, जबकि गायन में अपना नाम पहचान राष्ट्रीय स्तर बनाने वाले शिवांश भरद्वाज, रॉयल वशिष्ट, इशांत भरद्वाज,ओम चंद को बेस्ट फोक सिंगर अवार्ड से समान्नित किया गया।राजस्व विभाग के सेटलमेंट प्रशिक्षण के दौरान पूरे हिमाचल टॉप करने वाले संतोष कुमार को शान ए बोह अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बोह भूस्खलन के दौरान मलबे में दबे पांच लोगों को की जान बचाने वाले सुरजीत सिंह, सुनील ,सुरिन्द्र ठाकुर,किशोरी,भरमाणी युवक मंडल भंगार के तमाम सदस्य ओम प्रकाश, सोनू, तरसेम, शशिपाल, केवल, सुरजीत, अजय, संजय, विनोद, को वेस्ट डिजास्टर वालेंटियर अवार्ड से नवाजा गया।बोह में अपनी अलग ही पहचान और महंगे फलों की पैदावार करने वाले रिहाडू,चौहान, मोहिंद्र जरियाल,को सफल किसान अवार्ड से समान्नित किया।बोह ट्राउट हव वन चुका है युवाओं के प्रयास के बदौलत आज बोह में ताजा स्वादिष्ट ट्राउट बरोट के बाद बोह में मिलती है, जिसमें बेस्ट मत्स्य यूनिट अवार्ड पप्पू राम, सुशील,प्रवीण, गगन गौरा,बातूनी से अनिल सहित अन्य लोगों को भी अवार्ड के साथ समान्नित किया गया। सबसे कम उम्र में पुलिस में भर्ती होकर क्षेत्र का नाम ऊंचा करने बाले पंकज कुमार को शान ए बोह अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *