आवाज़ ए हिमाचल
10 नवम्बर। राजस्थान के बाड़मेर जिला में बस और ट्रक में टक्कर के बाद बस में आग लग जाने से 11 लोग जिंदा जल गए। सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। कहा जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई ।
जिस कारण लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।