आवाज़ ए हिमाचल
10 नवम्बर। अंततः 21 महीनों के बाद छोटे बच्चों के स्कूल खुले। जिला ऊना में एक लंबे अंतराल बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे तीसरी से 7वीं कक्षा तक के बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। अध्यापकों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के बजाय बच्चे ऑफलाइन पढ़ाई को बेहतर मान रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने भी एसओपी
का पूरा पालन करते हुए बच्चों के हैंड सेनेटाइज करने के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश करवाया। इसके अलावा शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक देवेंद्र चंदेल ने भी विभिन्न स्कूलों में जाकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने स्कूल प्रशासन को एसओपी की अनुपालना करने की सख्त हिदायतें दी।