आवाज़ ए हिमाचल
10 नवम्बर। नगरोटा सूरियां में लगभग 2 साल के बाद तीसरी से सातवीं कक्षा के बच्चे स्कूलों में पहुंचे, तथा काफी खुश दिखाई दिए। बहुत से अभिभावक स्कूल में बच्चों को छोड़ने आए। अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल में आने पर खुशी जाहिर की और कहा कि घर में बैठ बैठ कर बच्चे परेशान भी हो गए थे। मोबाइल से पढ़ाई ,
करने पर कई बच्चों की आंखों पर भी असर पड़ा है। जब इन स्कूलों का दौरा किया गया तथा बच्चों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि हमने पहली बार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल देखा है। बहुत अच्छा लग रहा है। सभी बच्चों ने मास्क पहने थे। तथा कोरोना नियमों का पालन कर रहे थे।