आवाज़ ए हिमाचल
10 नवम्बर। ऊना में हरोली पुलिस ने सलोह में एक मंदिर के समीप अवैध शराब की 319 पेटियों के साथ साथ चार वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। बताया गया है कि कांगड़ा के,
टैरेस से ये शराब ट्रक में सलोह पहुंची थी। जहां पर ट्रक से दो पिकअप व एक अन्य वाहन में शराब लोड हो रही थी। यह शराब सोलन पहुंचनी थी, लेकिन ऊना के सलोह में शराब पाए जाने को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद हरोली पुलिस टीम ने मौका पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया।