मेरठ सहित 9 रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाए जाने के धमकी

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
10 नवम्बर। 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर मेरठ समेत 9 रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाए जाने के धमकी भरे पत्र से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उन तमाम स्टेशनों पर से गुजरने वाली हर एक गाड़ी की सघन चैकिंग की जाने लगी है, जिनके नाम पत्र में दिए गए है। साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार,
देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गए इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवंबर और 6 दिसंबर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर,
और प्रयागराज के नाम पत्र में दिए गए है। उन्होंने बताया कि संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चैकिंग करवाई जा रही है। मेरठ सिटी स्टेशन जीआरपी प्रभारी विजय कांत सत्यार्थी का कहना है कि बम डिस्पोजल टीम के साथ स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैटल डिटेक्टर की मदद से यात्रियों के सामन की चैकिंग भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *